UP Gram Panchayat Adhikari Admit Card/Call Letter 2013 Uttar Pradesh Panchayat Adhikari VDO Merit list/ Admit card December 2013
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21-11-2013 से बढ़ाकर 21-12-2013 कर दी गई है।

DOEACC CCC अथवा उससे उच्च स्तर का अंक पत्र भी संलग्न कर सकते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी

शासनादेश संख्या-3110/38-3-2013-5(अधि0)/2012 दिनांक 23.07.2013 द्वारा ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारियों (वेतनमान रू 5200-20200, ग्रेड पे-2000) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिको से आन-लाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं|

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि:20/10/2013
ई-पंजीकरण/चालान जनित करने की अंतिम तिथि:18/12/2013
बैंक में भुगतान की अंतिम तिथि:19/12/2013
आवेदन की अंतिम तिथि:21/12/2013
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि:21/12/2013
आवेदन पुनः छापने की अंतिम तिथि:21/12/2013

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु पंजीकरण करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

  • अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2013 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये। आरक्षित श्रेणी को 5 वर्ष एवं विकलांगजन के अभ्यर्थियों को 15 वर्ष आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।
  • अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा (कृषि/विज्ञान वर्ग) या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कम्प्यूटर में डोयेक संस्था का “सी0सी0सी0” प्रमाण पत्र धारक अथवा सी0सी0सी0 प्रमाण पत्र से उच्च स्तर की अर्हता धारक अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे।

अन्य सूचनायें

  • जनपद वार आरक्षित श्रेणी के रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन करे, अन्यथा जनपद वार आरक्षित श्रेणी के शून्य रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा ।
  • वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में सामान्य वर्ग में रखा जायेगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगजनों से रू0 50/- तथा अन्य से रू0 100/- आवेदन शुल्क लिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक द्वारा अपने आन-लाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित दस्तावेजों (जो आवेदक पर लागू हों) अपलोड करते हुए अन्य सूचनायें दर्ज की जायेगी।

निम्न दस्तावेजों को स्वः प्रमाणित कर स्कैन करें तथा साफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें:
पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षरप्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा (काले पेन से)
हाईस्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण पत्रप्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा
कृषि/विज्ञान से इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष माक्र्सशीट, स्नातक अथवा समकक्ष माक्र्सशीटप्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा
ओ0बी0सी0/एस0सी0/एस0टी0 प्रमाण पत्रओ0बी0सी0/एस0सी0/एस0टी0 अभ्यर्थियों द्वारा
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित प्रमाण पत्रजिन पर लागू हो
भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्रजिन पर लागू हो
विकलांग होने का प्रमाण पत्रजिन पर लागू हो
DOEACC CCC अथवा उससे उच्च स्तर का प्रमाण-पत्र अथवा अंक-पत्र (सूची देखे)प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा
खेलकूद प्रमाण पत्रजिन पर लागू हो

0 comments:

Post a Comment

 
Top